कोण्डागांव

जिले को क्षय मुक्त बनाने कार्यक्रम आयोजित
26-Mar-2022 2:59 PM
जिले को क्षय मुक्त बनाने कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 मार्च।
विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया  गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. कमलेश जैन, डिप्टी डायरेक्टर संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर  के साथ विशिष्ट अतिथि डॉ. टीआर कुंवर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ में टीबी अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर, एडीपीएम सोनल ध्रुव, पिरामल स्वास्थ्य योजना से सूरज सिंग, व जिले के टीबी केंद्र के कर्मचारी, नर्सिंग कॉलेज के अध्यापक और छात्राएं, टीबी मितान, कम्युनिटी वालेंटियर, टीबी संक्रमित मरीज और उनके परिजन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं व टीबी कार्यक्रम वॉलिंटियर के द्वारा रैली निकाली गई। उसे मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाया गया। जिसके उपरांत संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें अपने प्रेरणादायक उद्घोष में मुख्य अतिथि डॉ. कमलेश जैन ने दृढ़ संकल्प से समाज के हर वर्ग को टीबी संक्रमित की पहचान और निदान हेतु आगे आने का आव्हान किया गया।

इस दौरान टीबी मरीजों की खोज और उपचार में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे। टीबी के 8 टीबी मितानो को सम्मनित किया गया। साथ ही कम्युनिटी वालेंटियर के रूप में टीबी के बलग़म सैम्पल का परिवहन करने वाले 4 वालेंटियर को सम्मानित किया गया। जिला टीबी अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2021 में जिले में 572 टीबी मरीज का इलाज कीया गया।

जिनकी इलाज का सक्सेस रेट 99 था 2022 में जनवरी से मार्च 23 तक 127 टीबी मरीजों की खोज कर इलाज किया जा रहा है।
टीबी संक्रमित लोगो की सघन खोज अभियान के सतत रुप से चलाया जा रहा है। टीबी जांच हेतु जिले में 1 सिबिनेट मशीन और 2 ट्रू नॉट मशीन का उपयोग किया जा रहा है, जो कि जिन एक्सपर्ट तकनीक से चलते हैं। इसके तहत पाइवेट व शासकीय संस्था से पहचान किए गए और टीबी मरीजों का उपचार डॉट्स के माध्यम से किया जा रहा है। उपचार के दौरान टीबी मरीजो व मसिक रोगीयों को 500 रुपए का राशि उनके खाते में मासिक भुगतान किया जाता है। इसके साथ ही प्राइवेट प्रेक्टिशनर टीबी मरीज खोजकर्ता व डॉट्स प्रोईडर को शासन द्वारा निर्धारित भुगतान किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट