कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 मार्च। शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा फरसगांव थाना क्षेत्र ग्राम पलोरा भर्रीपारा गांव के चौक पर पूजा पश्चात शहीद जवान प्रधान आरक्षक पवन मंडावी की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस दौरान शहीद पवन मंडावी के परिजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, नक्सल ऑपरेशन, शोभराज अग्रवाल, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, फरसगांव थाना परिवार सहित ग्राम सरपंच, पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि प्रधान आरक्षक पवन कुमार मंडावी पिता नडग़ू राम मंडावी, (34) पलोरा भर्रीपारा, जिला वर्ष 2009 से जिला नारायणपुर मे जिला पुलिस बल में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे थे। वे नारायणपुर पोस्टिंग के दौरान दिनांक 23 मार्च को नक्सल गश्त एवं सर्चिंग के दौरान थाना छोटेडोंगर अंतर्गत कड़ेनार, कन्हारगांव के मध्य नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। शहीद पवन कुमार मंडावी की याद में आज उनके गृह ग्राम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शहीद के परिजनए ग्रामवासी एवं पुलिस परिवार द्वारा उनकी शहादत को याद कर शहीद जवान प्रधान आरक्षक पवन कुमार मंडावी की मूर्ति का अनावरण किया गया। पवन कुमार मंडावी के शहादत के बाद उनकी पत्नी कमलबती मंडावी भी पुलिस विभाग में भर्ती होकर देश की सेवा कर रही हैं। जिन्होंने अपने वक्तव्य में अपने पति के शहादत पर गर्व करते हुए देश के लिए कुछ करने की चाह व्यक्त की।
इसी तरह जिले के अन्य थाना क्षेत्र में जिसमें केशकाल थाना अंतर्गत ग्राम डोहलापारा अड़ेगा में शहीद जवान लखन लाल मरकाम, निराछिंदली में शहीद जवान विक्रम यादव, थाना इरागांव में शहीद सहायक आरक्षक लखेश्वर वैद, थाना धनोरा में शहीद आरक्षक कमल यादव, शहीद सहायक आरक्षक धनीराम उसेंडी, थाना कोतवाली में शहीद आरक्षक रूपधर सोरी, थाना मर्दापाल, बड़ेडोंगर, बयानार, विश्रामपुरी व चौकी बांसकोट में भी शहीद जवानों के परिजन से भेट कर जवानों की शहादत को याद किया गया।