कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 मार्च। शासकीय प्राथमिक शाला मसोरा में संभाग स्तरीय अंगना म शिक्षा मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, डीएमसी महेंद्र नाथ पांडे, के मार्गदर्शन में सहायक परियोजना समन्वयक रूप सिंह सलाम व प्रदीप राव एडीसी नीति आयोग कोण्डागांव के नेतृत्व में मुख्य अतिथि दिनेश मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत मसोरा, कार्यक्रम अध्यक्ष जनाधर चक्रधारी पंच, विशिष्ट अतिथि प्रदीप राव एडीसी नीति आयोग कोण्डागांव कार्यक्रम आयोजक रूप सिंह सलाम, एपीसी राधा दृतलहरें, संभागीय ऑर्डिनेटर राम लाल मरकाम, संकुल समन्वयक मसोरा भारती साहू, अंगना म शिक्षा जिला नोडल हेमलता, जिला नोडल कांकेर शैलेंद्र ठाकुर, पवन साहू जिला मीडिया प्रभारी, विश्राम सिंह, पुष्पा वर्मा पर्यवेक्षक, तेजस कुमार सिन्हा प्रथम फाउंडेशन व प्रशिक्षणार्थी शिक्षिकाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके तहत अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिला से 10 नारायणपुर, 4 कांकेर जिला से 14 कुल 28 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण सह मेला कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण में पंजीयन संतुलन बनाना बौद्धिक विकास भाषा विकास गणित पूर्व बच्चों का शिक्षा कोना जैसे नौ काउंटर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कांकेर कोण्डागांव, नारायणपुर, से प्रशिक्षणार्थी शिक्षिकाएं के अलावा आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस प्रशिक्षण में 5 से 8 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के शाला हेतु तैयारी के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में सहायक परियोजना समन्वयक रूपसिंह सलाम, डीसी नीति आयोग प्रदीप राव, मुख्य अतिथि दिनेश मरकाम, संभागीय ऑर्डिनेटर पर राधा धृतलहरे ने अपने उद्बोधन में जानकारी देते हुए कहा। कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से माताएं अपने बच्चों की संपूर्ण विकास में सहायक होते हैं।
माता अपने घरों में 5 वर्ष से 8 वर्ष के बच्चों को खेल एवं खिलौने के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर ऑनलाइन व्हाट्सएप टेलीग्राम से जोडक़र अपने बच्चों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दुविता नेताम, पुष्पा यादव, मीना यादव इन 3 माताओं को स्मार्ट माता के नाम से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंत में सहायक परियोजना समन्वयक रूप सिंह सलाम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। मंच संचालन जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार साहू ने किया। इस पूरे कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला मसोरा के समस्त स्टाफ एवं संकुल समन्वयक राम लाल मरकाम का विशेष योगदान एवं सहयोग रहा।