कोण्डागांव

12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीके
24-Mar-2022 2:49 PM
12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीके

कोण्डागांव, 24 मार्च। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 23 मार्च से प्रारंभ की गई। जिसमें प्रथम दिवस शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार मे अध्ययनरत 66 बच्चों को कार्वे वेक्स वैक्सीन का प्रथम खुराक टीकाकरण साइट प्रभारी लता पटेल के द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्रधानाध्यापक प्रभु लाल नाग संकुल समन्वयक अनिल साहू, शिक्षिका आरती बेर, रंजीता तिग्गा, शिक्षक शिवचरण साहू, रातो कोर्राम द्वारा बच्चों को टीकाकरण के लाभ और इसके प्रभाव से अवगत कराते हुए  कार्य में सहयोग प्रदान किया।
 


अन्य पोस्ट