कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 मार्च। जिले में लोगों की शिकायतों के त्वरित निराकरण व उन पर कार्रवाई हेतु कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा पूरे जिले में प्रशासन तुंहर दुवार अभियान प्रारंभ किया गया था। जिसके तहत 21, 22 व 23 मार्च को सभी 383 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय लगाकर आवेदनों को एकत्रित किया जा रहा है। जिसके तहत प्राप्त आवेदनों को जनपद पंचायत द्वारा संग्रहित कर जिला पंचायत के माध्यम से उनका निराकरण किया जाएगा। इसके तहत 21 व 22 मार्च को कुल 6091 आवेदन सभी पंचायतों के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। जिनमें 21 मार्च को 1677 व 22 मार्च को 4414 आवेदन प्राप्त हुए थे।
इन सचिवालयों में कई आवेदनों का ग्रामीण अधिकारियों द्वारा स्थल पर ही निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए मावा कोंडानार ऐप पर भी इन आवेदनों को अंकित किया जायेगा। जिसके माध्यम से ग्रामीण अपने द्वारा दी गई। मांगों और सुझावों बताई गई समस्याओं और शिकायतों के संबंध में हो रही कार्यवाहियों को ऐप के माध्यम से मॉनिटर कर सकेंगें। इसमें उसे निराकरण की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।