कोण्डागांव

छत्तीसगढ़ फैशन एफिनिटी में नगर की पल्लवी का चयन
23-Mar-2022 5:16 PM
छत्तीसगढ़ फैशन एफिनिटी में नगर की पल्लवी का चयन

कोण्डागांव, 23 मार्च। छत्तीसगढ़ फैशन एफिनिटी में नगर के पल्लवी नेरूटी का चयन हुआ है । जिसका फाइनल रायपुर में 30 मार्च को आयोजित होने वाला है।
फाइनल में पल्लवी नेरूटी को मुख्य प्रतिभागी के रूप में स्थान प्राप्त हुआ है, जो नगर के लिए गौरव का विषय है। ज्ञात हो कि पल्लवी नेरूटी कोण्डागांव नगर के एकमात्र कंटेस्टेंट है। जिनका चयन मिस छत्तीसगढ़ फैशन एफिनिटी ़ के लिए हुआ है।
पल्लवी नेरूटी ने बताया कि आगे भी पूरे भारत में अपने छत्तीसगढ़ कोण्डागांव जिले का नाम रोशन करूंगी तथा उन्होंने बताया कि शुरू से ही मॉडलिंग में काफी रुचि है। उनका सपना है मॉडलिंग के फील्ड में अपनी पहचान बनाने और उनके हिसाब से मिस छत्तीसगढ़ के लिए उनका चयन होना किसी सपने से कम नहीं है। उनके परिवार व परिजनों में बहुत खुशी है कि उनका पिता आशाराम नेरूटी कोण्डागांव पुलिस लाइन में  इंस्पेक्टर थे तथा माता डॉ. किरण नेरूटी शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय में प्राचार्य हंै। पल्लवीनेरूटी के चयन से परिवार में खुशी का माहौल है तथा उनके परिवार को पूरी उम्मीद है कि वे जीत कर वापस आएंगी।
 


अन्य पोस्ट