कोण्डागांव

वाटर रिचाजऱ् पिट जल संरक्षण संरचना निर्माण शुरू
23-Mar-2022 3:00 PM
वाटर रिचाजऱ् पिट जल संरक्षण संरचना निर्माण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 मार्च।
जल संरक्षण हेतु वाटर रिचाजऱ् पिट जल संरक्षण संरचना निर्माण कार्य का शुभारम्भ दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल के अंतर्गत विश्व जल दिवस 22 मार्च के अवसर पर जल संरक्षण हेतु वनक्षेत्रों में वाटर रिचार्ज पिट खुदाई कार्य का शुभारम्भ किया जा रहा है।

जल संरक्षण को दृष्टिगत रखते हए दक्षिण वनमंडल के 7 वन परिक्षेत्रों में आने वाले विभिन्न वनखण्डों में वाटर रिचार्ज पिट खुदाई कर जल संरक्षण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोण्डागांव को मनरेगा योजना के तहत् लगभग 60 हजार 1, 11 मीटर साईज के नग गड्ढे खुदाई कार्य हेतु परियोजना तैयार कर प्रेषित किया गया था।

जिसकी स्वीकृति मनरेगा योजना के तहत प्राप्त हुई है। जिसके क्रियान्वयन हेतु 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर कार्य का शुभारम्भ किए जाने हेतु समस्त परिक्षेत्र अधिकारियों को वनमंडलाधिकारी, दक्षिण वनमंडल उत्तम कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित किया है। इसके तहत् वन परिक्षेत्र अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में स्वीकृत कार्य के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विश्व जल दिवस मनाते हए। उक्त जल संरक्षण संरचना निर्माण कार्य का प्रारंभ किया जा रहा है।
जल संरक्षण संरचना निर्माण से वर्षा से प्राप्त जल को संग्रहित कर वनों में भू-जल स्तर की वृद्धि में मदद मिलेगी और भूमि में जल स्तर बढ़ेगा जिसके भविष्यगामी परिणाम प्राप्त होंगे।
 


अन्य पोस्ट