कोण्डागांव

केशकाल, 22 मार्च। पूरे बस्तर अंचल में मेला का दौर जारी है। इसी कड़ी में केशकाल के वार्षिक मेले का भी मंगलवार से शुभारंभ किया गया है। इस मेले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमीन मेमन, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान समेत सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण मेले में शामिल हुए।
मंच पर सभी अतिथियों का स्वागत हुआ। तत्पश्चात देवी-देवताओं की अनुमति के पश्चात मेले का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि यह मेला 22 से 26 मार्च तक चलेगा, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष ने समस्त क्षेत्रवासियों को इस मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
इस दौरान बीसीसी अध्यक्ष राजेश नेताम, फिरोज मेमन, मनसुख भूरट, धर्मेंद्र ठाकुर, बिहारी शोरी, अनिल उसेंडी व नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।