कोण्डागांव

विश्व जल दिवस पर चित्रकला व निबंध स्पर्धा
22-Mar-2022 10:03 PM
विश्व जल दिवस पर चित्रकला व निबंध स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 मार्च।
बच्चों को जल संरक्षण का महत्व बताने व स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 22 मार्च विश्व जल दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में बच्चों के लिए जल है तो कल है की थीम पर चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विश्व भर में भूमिगत जल स्तर में गिरावट व उसके दुष्प्रभाव से बच्चों को परिचित कराना था। इसके तहत शिक्षिका मधु तिवारी ने बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग व अंधाधुंध हो रही पेड़ों की कटाई पर्यावरण पर पडऩे वाले प्रभाव व पीने योग्य पानी की महत्ता को प्रतिपादित किया विश्व में एक तिहाई भाग में जल होने के बावजूद पीने योग्य पानी की कमी निरंतर बनी हुई है।

जल संरक्षण हेतु बरसात के पानी को सुरक्षित रखने वाटर हार्वेस्टिंग अपनाने और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। 1992 में रेडियो जेनेरो पर्यावरण विकास सम्मेलन से विश्व जल दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। जिसका उद्देश्य जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना था। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लेकर जल संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई।

निबंध में सूरज भानु प्रताप एमहावीर, हुलसी, मोनिका, दीपाली व चित्रकला में रितिका, दीपक, समीक्षा मोनिका, संध्या ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक दिनेश देवांगन सहित एसएमसी के सदस्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट