कोण्डागांव

इंडोर स्टेडियम के पास खेल परिसर का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 मार्च। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम ने जिला में इंडोर स्टेडियम के पास 212 लाख की राशि से निर्मित होने वाले खेल परिसर जिसमें तीरंदाजी बालीबाल कबड्डी मैदान सहित टेबल टेनिस हाल के निर्माण का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए हर साधन मुहैया करवाने का प्रयास करवा रही है और इसी क्रम में कोण्डागांव में भी खेल को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ खेल मैदानों का निर्माण कार्य करवा रही है।
जिससे स्थानीय प्रतिभागियों को बेहतर सुविधा मिल सके और वे खेल के क्षेत्र में अपना नाम कर सके व अपने जिले का नाम और मान सम्मान बढ़ा सकें। इस अवसर पे जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, शिशिर श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पोयाम, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, सुरेश पटले, कपिल चोपड़ा, ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन, सकुर खान, तब्बसुम बानो पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हेमा देवांगन, शहर महामंत्री गुनमति नायक, शहर प्रवक्ता प्रीति भदौरिया, अमित गुप्ता, उमेश साहू सहित निर्माण विभाग के अधिकारी कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।