कोण्डागांव

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन 31 तक
22-Mar-2022 5:39 PM
प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन 31 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 मार्च। कार्यालय कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास बालक व बालिका आवासीय विद्यालयों में 2022-23 में कक्षा 9 वीं में नवीन प्रवेश हेतु जिला स्तरीय लिखित चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2022 को सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे तक जिला मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा।

जिसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को योजना अंतर्गत अपने साथ कक्षा 8वीं की अंकसूची की छायाप्रति, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी व दो फोटो के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जो सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक के कार्यालयों में सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।

उपरोक्त फॉर्मेट में पूर्तियां भरकर अथवा सादे कागज में भरकर अपना आवेदन क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी या संबंधित प्रधान पाठक के पास 31 मार्च तक सीधे प्राचार्य उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तहसीलपारा कोण्डागांव में कार्यालयीन समय पर आवेदन जमा करा सकते है। इस परीक्षा में चयन मेरिट आधार पर किया जायेगा। ऐसे विद्यार्थी जो नक्सल प्रभावित जिले का निवासी व नक्सल प्रभावित जिले की शाला से कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हों छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित अजा, अजजा, अपिव वर्ग का स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो आवेदन कर सकते है। सामान्य वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं है। नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार के बच्चों को सीधे प्रवेश दिया जाए या  इसके संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।


अन्य पोस्ट