कोण्डागांव

विश्व वन दिवस पर कन्या शाला में विशेष संगोष्ठी
21-Mar-2022 9:05 PM
विश्व वन दिवस पर कन्या शाला में विशेष संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 21 मार्च।
आज विश्व वन (वानिकी) दिवस के अवसर पर वनमण्डल केशकाल की ओर से शासकीय कन्या शाला में विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वन विभाग के एसडीओ आशीष कोटरीवार, एसडीओ महेंद्र यदु समेत चारों वन परिक्षेत्राधिकारी, संस्था की प्राचार्या अनिता झा एवं शालेय स्टाफ की मौजूदगी में अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों को विश्व वानिकी दिवस के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उन्हें वन्य जीव, वन्य सम्पदाओं एवं वनौषधियों समेत समूचे पर्यावरण के संरक्षण के संबंध में जागरूक किया गया।

वन विभाग के एसडीओ महेंद्र यदु ने बताया कि वानिकी दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ संगोष्ठी कर वनों में पाए जाने वाले सभी प्रकार के वन्य सम्पदाओं को किस प्रकार से बचाया जा सकता है, इस बारे में बताते हुए उन्हें अपने अपने गांव, घरों में जाकर लोगों को इस बारे में जागरूक करने की समझाइश दी गयी।

बच्चों को यह भी बताया गया कि जंगल को इन दिनों आग से बचाने की आवश्यकता है, साथ ही पेड़ों की अवैध कटाई पर भी प्रतिबंध लगाना है जिसके लिए ग्रामीणों में जागरूकता होनी अति आवश्यक है। इस दौरान बच्चों ने भी बड़ी ही उत्सुकता के साथ सभी बातों को सुना और इस पर अमल करने की बात कही।


अन्य पोस्ट