कोण्डागांव

188वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस समारोह, कई कार्यक्रम
21-Mar-2022 9:03 PM
188वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस समारोह, कई कार्यक्रम

कोण्डागांव, 21 मार्च। 188वीं वाहिनी ने 17वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय कोण्डागांव में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 सर्वप्रथम वाहिनी मुख्यालय के क्वार्टर गार्ड पर नया ध्वज का फहराया गया और शहीद पार्क पर सेरिमोनियम गार्ड की सलामी ली गई। तत्पश्चात शहीद पार्क पर इसके उपरांत वाहिनी के कमांडेंट सुनील कुमार द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के दौरान कमांडेंट ने जवानों को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम वाहिनी द्वारा इस नक्सल क्षेत्र में सफलतापूर्वक लगभग 16 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी।

इसके उपरांत उन्होंने कहा कि आप सभी ने काफी अच्छा कार्य किया और आशा है कि भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे। यह वाहिनी एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात है व लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रही है। वाहिनी अपने कार्यक्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर काफी हद तक काबू पा लिया है। इसके साथ ही परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा और आप सभी की मेहनत के फलस्वरूप आज तक इस वाहिनी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आप सभी इसी प्रकार कार्य करते रहें व वाहिनी का नाम ऊँचा करते रहें।

इसके उपरांत व्हालीबॉल खेल का आयोजन किया गया। जिसमें सीआरपीएफ के जवानों ने बडे उत्साह से भाग लिया। सांयकाल में वाहिनी मे संलग्न समवा व वाहिनी मुख्यालय की टीमों के बीच अंतर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें क्यू.ए.टी. की टीम विजेता रही। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका वाहिनी के जवानों ने भरपूर लुत्फ लिया।

कमांडेंट ने सभी जवानों व उनके परिवार वालों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सहित राज्य शासन के अनेक गणमान्य अधिकारियों व नागरिकों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाई।


अन्य पोस्ट