कोण्डागांव

कोण्डागांव विस के गांवों को मिली लाखों की सौगात
21-Mar-2022 8:56 PM
कोण्डागांव विस के गांवों को मिली लाखों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 मार्च।
राज्य ग्रामीण व पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद से कोण्डागांव विधानसभा के गांवों को  लाखों की सौगात मिली।

कोण्डागांव विधानसभा के ग्राम पंचायत चौडंग में सीसी सडक़ निर्माण घर से रामजी घर तक पांच लाख बीस हजार, ग्राम पंचायत चलका में सीसी सडक़ निर्माण कार्य पांडे घर से मेतेबाई घर तक पांच लाख बीस हजार, ग्राम पंचायत कराठी अलवाड वनजुगानी में सीसी सडक़ निर्माण कार्य व सामुदायिक भवन से मानदास घर तक पांच लाख बीस हजार रुपए, ग्राम पंचायत पूसावंड में सीसी सडक़ निर्माण गोबरु घर से दशरथ घर तक कार्य हेतु पांच लाख बीस हजार, ग्राम पंचायत बोलबोला सीसी सडक़ निर्माण डमरू घर से रतन घर तक पांच लाख बीस हजार, ग्राम पंचायत वन उसरी सीसी सडक़ निर्माण व संस्कृतिक भवन से मानू घर तक पांच लाख बीस हजार रुपए, ग्राम पंचायत मालाकोट सीसी सडक़ निर्माण व बीजू घर से रामसिंह घर तक कार्य तीन लाख साठ हजार रुपए, इस प्रकार सभी पंचायतों को मिलाकर कुल 35 लाख की स्वीकृति प्रदान हुई है।

कोण्डागांव विधानसभा को विकास के आयाम पर पहुंचाने हेतु लगातार प्रयासरत रहते हुए  पंचायतों को नए-नए काम के अवसर प्रदान करने हेतु पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार माना है।


अन्य पोस्ट