कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 मार्च। तेंदुआ की खाल बेचने ग्राहक तलाशते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 1 व्यक्ति आदनार पुलिया के पास तेंदुआ खाल बेचने हेतु ग्राहक तलाशते घूम रहा है। बयानार पुलिस ने आदनार पुलिया पहुंच दबिश दी। पुलिस को देख उक्त संदिग्ध व्यक्ति झोला लेकर जंगल की ओर भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा। उसने अपना नाम बिल्लू कोर्राम (35) चेमा भेलवापदर थाना बयानार बताया। वह हाथ में 1 सफेद रंग का प्लास्टिक झोला रखा था। तलाशी लेने पर झोले के अंदर तेंदुआ का खाल मिला। तेंदुआ खाल को बरामद कर आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि 6 माह पूर्व वह अपने घर के तीर धनुष से तेंदुआ को मारा था। आरोपी की निशानदेही पर शिकार के घटना में प्रयुक्त तीर धनुष भी जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तेंदुआ खाल का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 2 लाख रुपए है।