कोण्डागांव

केशकाल में मेला आज से, पांच दिनों तक चलेगा
21-Mar-2022 8:54 PM
केशकाल में मेला आज से, पांच दिनों तक चलेगा

केशकाल, 21 मार्च। केशकाल का वार्षिक मेला मंगलवार से शुरू हो रहा है । इस मेले में 9 परगना के देवी देवता सहित संभाराम माई के आशीर्वाद के बाद यहां मेला प्रारंभ होता है। सभी देवी-देवताओं के द्वारा मेले का परिक्रमा कर प्रारंभ किया जाता है।

इस मेले में मौत का कुआं, आकाश झूला सहित मीना बाजार भी लगा हुआ है। नगर पंचायत केशकाल अध्यक्ष रोशन जमीर ने बताया कि कोरोना के चलते 2 साल से मेला नहीं हो रहा था। इस वर्ष कोरोना केस में कमी होनेे के चलते मेलेे का आयोजन किया गया है। यह मेला 5 दिन तक चलेगा । इस मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए समझाइश दिया गया है और मेला वालों के लिए पानी का व्यवस्था भी करवाया गया है ।


अन्य पोस्ट