कोण्डागांव

केशकाल विधायक ने गृहग्राम में धूमधाम से मनाई होली
20-Mar-2022 7:54 PM
केशकाल विधायक ने गृहग्राम में धूमधाम से मनाई होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 20 मार्च।
देश भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इसी तारतम्य में केशकाल विधायक संतराम नेताम भी होली के रंग में रंगे हुए नजर आए हैं।

विधायक ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने गृहग्राम पलना में परिवार एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर होली मनाई। यही नहीं, विधायक ने गांव वालों के लिए होली से संबंधित तरह तरंग के उपहार भी दिए, जिससे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। विधायक संतराम नेताम समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जमकर रंग गुलाल खेल कर आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने का संदेश दिया है।

विधायक संतराम नेताम ने कहा कि अधिकतर लोगों की सोच यह होती है कि शहरों में ही लोग होली त्योहार सबसे ज्यादा मनाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। हमने गांव में जन्म लिया और बचपन से हम सब मिल कर गांव में ही होली बनाते आ रहे हैं। इसी के चलते इस वर्ष भी होली अपने माता पिता मित्रो और ग्रामीणों के साथ मिल कर होली का पर्व मनाया है।


अन्य पोस्ट