कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 20 मार्च। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत होली के दिन एक गांव में परिवार के सदस्य एक साथ खाना खा रहे थे, तभी पिता की गाली गलौज से नाराज नाबालिगबालक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना के बाद पुलिस ने उक्त नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
केशकाल थाना प्रभारी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत होली के दिन पूरा परिवार एक साथ खाना खा रहे थे, तभी घर के मुखिया ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया, जिसके बाद नाबालिग बालक आवेश में आकर अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल पिता को कांकेर तथा उचित इलाज हेतु रायपुर भेज दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिवार वालों की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान नाबालिग से भी पूछने पर अपने पिता पर हमला करना बताया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।