कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 मार्च। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में कोण्डागांव के आदर्श विद्यालय छात्रावास में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्रावास में रहने वाली छात्राओं कोर्बी वैक्स टीके की प्रथम डोज लगायी गई। जिसमें सर्वप्रथम मसोरा की रिद्धिमा को लगाया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ टीआर कुंवर के निर्देशन में डीपीएम सोनल धु्रव व शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. रूद्र कश्यप द्वारा बच्चों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान डॉ. कश्यप द्वारा सभी बच्चों की टीके लगाने के पूर्व स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें आवश्यक सलाह दी गई।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय और छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को भारत सरकार द्वारा विश्व स्तरीय बेस्ट प्रैक्टिस व एक्सपर्ट समूह द्वारा दिए गए। इस सुझाव से कोर्बीवैक्स के टीके लगाए जाने हैं। इसके लिए वे सभी बच्चे जो 15 मार्च 2010 को या उससे पूर्व जन्मे हैं पात्र होंगे। बच्चों को टीके की दो डोज 28 दिनों के अंतर में लगायी जायेंगी व इसके लिए सामान्य से अलग विशेष सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत ऑनलाइन कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन द्वारा ऑनलाइन टीकाकरण स्थल पर जाकर टीके लगाए जा सकते है। ज्ञात हो कि जिले में 12 से 14 आयुवर्ग के 29094 बच्चों को कोर्बी वैक्स टीके हेतु व 60 से अधिक आयुवर्ग के 56889 लोगों को प्रीकॉशन डोज हेतु चिन्हित किया गया है। जिसके लिए 16 मार्च को पीएचसी कोण्डागांव और छात्रावास में सत्र लगाकर टीके लगाए गए।