कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 16 मार्च। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी तारतम्य में केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सर्वाधिक कवरेज प्राप्त करने वाले तीन महिला स्वास्थ्यकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
उप स्वास्थ्य केंद्र नयनार में कार्यरत एएनएम पूर्णिमा नायक जिन्होंने 100 बच्चों को टीका लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 96 बच्चों को टीका लगवाया है, साथ ही 42 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव भी करवाया है। वहीं ग्राम कोरकोटी की मितानिन कमला यादव व अड़ेंगा की मितानिन जितेंद्र पटेल को कोविड टीकाकरण, कुपोषण मुक्ति अभियान एवं संस्था में गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित व सफल प्रसव की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य अतिथि रोशन जमीर खान, विशिष्ट अतिथि जनपद, अध्यक्ष महेंद्र नेताम, पार्षद अनिल उसेंडी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया।
इस दौरान डॉ. तेजेश्वर नेताम, बीपीएम उमेश मरकाम, बीडीएम करन लावत्रे, बीईटीओ मंजू नेताम, सुपरवाइजर अशोक तिवारी, करण कावड़े, वी.एल शोरी, राजेश उसेंडी समेत स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।