कोण्डागांव

बजट में नियमितिकरण शामिल नहीं, दैवेभो 21 को करेंगे विस का घेराव
16-Mar-2022 9:23 PM
बजट में नियमितिकरण शामिल नहीं, दैवेभो 21 को करेंगे विस का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 मार्च।
सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल द्वारा वन कास्तागार  में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सभी विभाग के दैवेभो कर्मचारी शामिल थे। बताया गया कि छग सरकार के बजट में नियमितीकरण का प्रावधान शामिल नहीं होने से आक्रोशित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 21 मार्च को रायपुर विधानसभा का घेराव करेंगे।

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि सभी दैनिक वेतन भोगियों को हमारे सत्ता में आने के पश्चात 10 दिन में नियमित करेंगे, लेकिन आज सरकार का 3 साल व्यतीत हो रहा है, पर दैनिक वेतन भोगियों को नियमित नहीं किया है। कई विभाग में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को बजट के अभाव में कार्य से पृथक किया जा रहा है। आउटसोर्सिंग किया जा रहा है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को ठेका पद्धति में डाला जा रहा है बस्तर कमिश्नर द्वारा जो भर्ती किया जा रहा है उस भर्ती में सर्वप्रथम वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी को नियमित करने के पश्चात सीधी भर्ती किया जाए।

बैठक में उपस्थित संजीत सिंह संरक्षक उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा सचिव कैलाश नारायण ध्रुव कोषाध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी विकास शाह योगेश पटेल सह सचिव अनिल यादव कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार ठाकुर रामधन सॉरी राम बघेल सूरज साखरी नईम खान नरेश सिन्हा राजेश्वरी श्रीवास, ईश्वर बघेल, लायक राम सॉरी, भावेश नाग, मुन्ना बघेल, और सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट