कोण्डागांव

कोण्डागांव, 16 मार्च। होली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से एडिशनल एसपी राहुल शर्मा के नेतृत्व में एसडीओपी निमितेश सिंह और थाना सिटी कोतवाली व यातायात पुलिस टीम के द्वारा शहर में पैदल पेट्रोलिंग की गई और रंग गुलाल बेचने वाले व्यापारियों को मुखौटा नहीं बेचने व वाहनों को व्यवस्थित रखने की हिदायत दी गई।
इसके तहत भीड़ भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, आम स्थान, सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाने वालों गुटबाजी करने वालों संदिग्ध व्यक्तियों असमाजिक तत्वों संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों व दोपहिया वाहन में 3 सवारी करने वालों सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग की की गई। इसके साथ ही मीना बाजार में ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के साथ बाजार स्थल पर पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया।
इस दौरान एडिशनल एसपी द्वारा सुरक्षा में लगे जवानों को होली त्यौहार के दौरान प्रतिदिन वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने निर्देशित दिया गया।