कोण्डागांव

खुद को सुरक्षित रखकर संयमित ढंग से पर्व का आनंद लें...
16-Mar-2022 9:21 PM
खुद को सुरक्षित रखकर संयमित ढंग से पर्व का आनंद लें...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 16 मार्च।
होली के मद्देनजर बुधवार को केशकाल थाना परिसर में एसडीएम डी.डी मंडावी एवं एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा की अध्यक्षता व जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, समाज के प्रमुखों एवं पत्रकारों की मौजूदगी में नगर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसडीएम डी.डी मंडावी ने होली के अवसर पर होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु नगर के जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में चर्चा की। जिसमें उन्होंने होली के अवसर पर विशेष सावधानियां रखने हेतु लोगों को प्रेरित करने को कहा।

इस दौरान एसडीएम डी.डी मंडावी ने लोगों से अपील की है कि अमन, शांति, भाईचारे और आपसी सद्भाव जिले की परम्परा है, इसे बनाए रखना हम सबका दायित्व है। जोखिम उठाने के बजाए खुद को सुरक्षित रखकर संयमित ढंग से पर्व का आनंद लें।

 होलिका दहन सुरक्षित एवं खुली स्थान पर हो, आसपास बिजली के तार और सकरी गलियों में न किया जाए। इसके अलावा बीच सडक़ पर भी होली न जलाएं, ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके तथा जनप्रतिनिधियों ने भी होली पर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, थाना प्रभारी राजेंद्र मंडावी, पार्षदगण नवदीप सोनी, हेमंत बांधे, गीता ध्रुव, शशिकला ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदत्त उपाध्याय, के. शशिधरन, गणमान्य नागरिकों में रफीक खत्री, फारूक वीरानी समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट