कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 मार्च। कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी सह सम्मान समारोह का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय आडकाछेपड़ा में हुआ। जहां कोण्डागांव जिले की विभिन्न स्कूलों के 38 शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में पदस्थ शिक्षिका मधु तिवारी को भी कोरोना काल में पढ़ाई तुंहर द्वार 2.0 के अंतर्गत मोहल्ला कक्षा अंगना में शिक्षा ऑनलाइन, शिक्षा विभिन्न नवाचारों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने और शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष हेम कुंवर पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, जिला कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा महेंद्र नाथ पांडे, एपीसी रूप सिंह सलाम आदि ने शॉल-प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो प्रदान कर 38 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों और सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूरे जिले से आए शिक्षक और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे।