कोण्डागांव

गर्भवतियों के अच्छे स्वास्थ्य, सुरक्षित प्रसव के लिए होगा योग प्रशिक्षण शुरू
16-Mar-2022 2:56 PM
गर्भवतियों के अच्छे स्वास्थ्य, सुरक्षित प्रसव के लिए होगा योग प्रशिक्षण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 मार्च।
योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षित प्रसव के लिए योग प्रशिक्षण प्रारंभ करने जा रही है, जिसमें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कोण्डागांव जिले का चयन किया गया है। जिसके सुचारू रूप से संचालन के लिए ज्ञानेंद्र शर्मा अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग और योग प्रशिक्षकों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राज्य से पहुंचे प्रभारी अधिकारी रवि कुंभकार ने पायलट प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सभी वेल्ले हेल्थ वैलनेस सेंटर जहां पर टीवी ऑडियो की सुविधाएं है। इस आयोग द्वारा निर्धारित योग गर्भवती महिलाओं के लिए प्रेरित किया जाना है। जिसकी मॉनिटरिंग संबंधित क्षेत्र के मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा किया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट के अच्छे परिणाम आने पर संबंधित क्षेत्र के प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती। इस कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व 24 मार्च को अध्यक्ष की उपस्थिति में जिला स्तर पर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा।

उप संचालक समाज कल्याण विभाग ललिता नंदेश्वर द्वारा प्रशिक्षण स्थल के लिए सामुदायिक भवन को उपयुक्त बताया गया।

बैठक में शिवचरण साहू योग प्रशिक्षक ब्लॉक प्रभारी मोनिका पटेल योग प्रशिक्षक सत्यम योग केंद्र निशा शर्मा योग औरं लेडीज जिम संचालक पद्मश्री नायडू योग प्रशिक्षक मूलचंद पटेल, गायत्री शक्तिपीठ परिवार उपस्थिति प्रदान करते हुए।
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास समाज कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से बेहतर प्रशिक्षण की कार्य योजना तैयार किया गया।


अन्य पोस्ट