कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 7 से 13 मार्च तक आइकॉनिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत् बेहतर भविष्य के लिए जलसंसाधनों को सुरक्षित रखने के उपर आधारित सफाई से जीने की आजादी विषय के अंतर्गत जिले में अलग-अलग विकासखंडों के भिन्न-भिन्न स्थानों पर जलस्त्रोतों और उसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसके तहत् सम्बलपुर के आमामुण्डा तालाब, बड़ेडोंगर के गंगासागर तालाब, बालोण्ड के बल्लारी नाला, बाखरा के डुंगरदई तालाब, पाण्डेआंठगांव में छुही नाला, ठाकुरपारा में नाला सफाई औरं जनपद केशकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवनीपाल में नाला में सफाई अभियान चलाकर इन स्त्रोतों के निकट स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों का साथ देकर उनके मनोबल को ऊपर उठाने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया गया। इसके अतिरिक्त लिहा गांव में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमदान के माध्यम से सफाई की गई। इस अभियान में सभी विकासखण्डो के जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सीईओ और पार्षद तथा सदस्य उपस्थित रहे। इस अभियान में पूरे जिले से छ: सौ से अधिक लोगो ने योगदान दिया।
इस अभियान में महिलाओं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस संबंध में बालोण्ड की सुकबती बाई ने बताया कि नाले के आस पास सफाई होने से हमें स्वच्छ पेयजल प्राप्त होगा साथ ही नाले में कचरे के ना होने से वर्ष भर इसका जल विभिन्न प्रयोजना में प्रयोग किया जा सकेगा।