कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 14 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पुराना पेंशन लागू करने की घोषणा की, जिससे प्रदेश के शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है। जिसको लेकर रविवार को संयुक्त शिक्षक संघ व सचिव संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षकों व सचिवों ने मुख्यमार्ग से विधायक निवास तक रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए विधायक संतराम नेताम को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कर हमारे मुख्यमंत्री जी ने एक बहुत अहम निर्णय लिया है। जिसके लिए आज क्षेत्र के बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों ने हमारे निवास पहुंच कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री के लिए प्रदेश में एक नारा लगाया जाता है कि भूपेश है तो भरोसा है। यह नारा चरितार्थ करते हुए मुख्यमंत्री जी ने यह निर्णय लिया है जिसकी समूचे प्रदेश में सराहना हो रही है। मैं केशकाल विधानसभा के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ।
संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश मे वर्ष 2004 में पुरानी पेंशन योजना बन्द होने के कारण कर्मचारियों के जीवन में काला अध्याय शुरू हुआ था, हमारे बुढ़ापे का सहारा छीन लिया गया था। लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हमारा दर्द समझा और 9 मार्च को बजट सत्र में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की है। इससे 3 लाख कर्मचारियों एवं उनके पूरे परिवार को लाभ मिलेगा। इसके लिए हम माननीय विधायक संतराम नेताम जी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।