कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 मार्च। बलात्कार के आरोपी को विश्रामपुरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।
पुुलिस के अनुसार जिला अंतर्गत थाना विश्रामपुरी में 12 मार्च को पीडि़ता ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम सरोना, थाना नरहरपुर जिला कांकेर निवासी अभय यादव (25) के द्वारा शादी करने का झांसा देकर वर्ष 2019 से वर्ष 2022 तक शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार कर शादी करने से इंकार करने व गाली देकर जान से मारने की धमकी दी है।
इस दौरान महिला संबंधी गंभीर अपराध की सूचना पर 12 मार्च को प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर थाना विश्रामपुरी में धारा 376, 2, 294, 506 कायम कर विवेचना में लिया गया। इसके तहत पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से बलात्कार के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर लगातार विवेचना कर आरोपी की पतासाजी कर 24 घंटे के अंदर आरोपी अभय यादव को जिला कांकेर में घेराबंदी कर 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय के आदेश से आरोपी अभय यादव को जेल भेजा गया।
कार्रवाई में थाना विश्रामपुरी प्रभारी रविशंकर ध्रुव, उप निरीक्षक प्रेमशंकर ठाकुर, सउनि नरेश कुमार साहू, व टीम की सराहनीय योगदान रहा।