कोण्डागांव

कोण्डागांव, 13 मार्च। 188वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने हादसे में घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार किया गया और 108 एंबुलेंस को बुलवाकर उसको लोहंडीगुड़ा अस्पताल में भिजवाया गया।
े12 मार्च को लगभग आठ बजे मानसिंह निवासी छोटे बंदरगा मोटरसाइकिल से पुसपाल से छोटे बंदरगाह अपने गांव जा रहा था। इसी बीच सीआरपीएफ कैंप पुसपाल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर अचानक संतुलन बिगडऩे से मानसिंह मोटरसाइकिल के साथ गिर गया, जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई है।
हादसे की सूचना मिलने पर 188वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कंपनी कमांडर बन्नाराम व कम्पनी के अन्य जवानों के साथ घटनास्थल पर तुरंत पहुंच कर घायल मानसिंह को प्राथमिक उपचार किया गया और 108 एंबुलेंस को बुलवाकर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु लोहंडीगुड़ा अस्पताल में भिजवाया गया। इस दौरान उसकी जांन बचाने के लिए आम जनता ने सीआरपीएफ को धन्यवाद दिया।