कोण्डागांव

ठाकरे ने राजनीति में काम करते हुए हमेशा सामाजिक भूमिका निभाई-लता
12-Mar-2022 9:48 PM
ठाकरे ने राजनीति में काम करते हुए हमेशा सामाजिक भूमिका निभाई-लता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल सदन में 12 मार्च को स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत होने वाले कार्य विस्तारक योजना हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई।

बैठक में सभी ने कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव भी दिए। इसमें कार्य विस्तार योजना को अमलीजामा पहनाने और विस्तारकों की नियुक्ति को लेकर रायशुमारी की गई। पार्टी की रीति-नीति से लोगों को अवगत कराने और पार्टी के साथ जोडऩे अभियान भी चलाया जाएगा।

बैठक को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश मंत्री किरण देव, जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा व जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने संबोधित किया। इस दौरान प्रवीर बदेशा, मनोज जैन, संतोष कटारिया, आकाश मेहता, दयाराम पटेल, रजिया खान, हेम कुंवर पटेल, गोपाल दीक्षित, जितेंद्र सुराना भी मौजूद थे।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि स्व. कुशाभाऊ ठाकरे ने राजनीति के क्षेत्र में काम करते हुए हमेशा सामाजिक भूमिका निभाई। उनका क्षण-क्षण संगठनात्मक काम और देश के लिए था। कार्य के सुदृढ़ीकरण और कार्य विस्तार को लेकर वे लगे रहते थे। हम सब मिलकर अलग अलग भूमिकाओं में राष्ट्र के वैभव के लिए काम कर रहे है । ऐसे में राजनीतिक प्रतिबद्धता व सात्विक और शुचिता की राजनीति के लिए प्रयास करने वाले ठाकरे जी की प्रेरणा से पार्टी ने युवाओं में आचरण और व्यवहार की शिक्षा देने कार्य विस्तारक योजना मनाने का निर्णय लिया है।

जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने मंडल अध्यक्ष सहित मोर्चा प्रकोष्ठ और आईटी सेल और सोशल मीडिया संयोजक को संदेश देते हुए कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे सेवा को सर्वोपरि मानते थे।

उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और संगठन के काम को समर्पित किया। विस्तारक योजना एक आदर्श कार्यक्रम है। इसके माध्यम से आप असल भारत की आत्मा को जो गांव में बसती है को करीब से देख और जान सकोगे।

इसके तहत 11 अप्रैल से शुरू होने जा रही विस्तारक योजना के बारे में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि सभी विस्तारकों को समयदान देते हुए ईमानदारी से काम करके सफल बनाना है। इसके साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना है। इस बैठक के दौरान अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट