कोण्डागांव

अदरक की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 मार्च। अदरक की बोरियों के नीचे छिपाकर 2 करोड़ की 985 किलो सफेद चंदन लकड़ी की तस्करी करते 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 3 कर्नाटक और एक ओडिशा के हैं।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में नेशनल हाईवे पर तस्करी रोकने अभियान चलाया जा रहा है। नौ मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि 4 व्यक्ति एक कत्थे रंग की मेटाडोर के डाले में अवैध रूप से सफेद चंदन की लकड़ी लेकर नेशनल हाइवे-30 से जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे हंै।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्दापाल तिराहा में नाकाबंदी की। कुछ देर बाद कत्थे रंग की मेटाडोर जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर आते दिखाई दी। जिसे रोकने पर वाहन में चार व्यक्ति बैठे मिले। चारों को वाहन से उतारकर उसका नाम पता पूछने पर ड्राइवर सीट पर बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल अजीज (45) उप्पीनंगड़ी कर्नाटक व बगल में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम सैयद परवेज (43) कागेकोडामग्गे कर्नाटक, जयंथ एन (39) बेल्लारे कर्नाटक, संजीत बारा (32) पडुआ ओडिशा बताया। इस दौरान गाड़ी की तलाशी ली गई।
गाड़ी के डाले में फिल्मी स्टाइल से अदरक की बोरियों के नीचे छिपाकर रखे गये सफेद चंदन की लकड़ी के टुकड़े 34 बोरियों में भरे हुए थे। जिसका कुल वजन 985 किलोग्राम पाया गया।
आरोपियों द्वारा उक्त चंदन की लकडिय़ों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। अवैध रूप से चंदन लकड़ी की तस्करी करते पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना में कई धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।