कोण्डागांव

29वीं वाहिनी आईटीबीपी ने मनाया महिला दिवस
10-Mar-2022 10:27 PM
29वीं वाहिनी आईटीबीपी  ने मनाया महिला दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 मार्च।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेनानी 20 वीं वाहिनी समरबहादुर सिंह के मार्गदर्शन में सामरिक मुख्यालय कोण्डागांव में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि 29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस ( आई.टी.बी.पी.) का सामरिक मुख्य में 5 समवाय नारायणपुर में अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी कर रही है। 29वीं वाहिनी अपने कार्यक्षेत्र में ऑपरेशनल कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहन करने के लिए समय-समय पर भिन्न-भिन्न आयोजन करती रही है।

 जवाहर नवोदय विद्यालय कोण्डागांव के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग काराया गया और खेलकूद सामग्री का वितरण भी किया गया। इस उपलक्ष्य में नीरज सिंह, उप सेनानी जी. डी. द्वारा बच्चों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और समाज में बढ़ती महिलाओं की भूमिका के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही बताया गया कि महिला जब पढ़ती है तो पूरे परिवार और समाज को पढ़ाती है। इस अवसर पर अधिकारी गण भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट