कोण्डागांव

कोण्डागांव, 10 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला और सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागाव मार्गदर्शन में चिपावड़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सुरेश कुमार सोनी, जिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के.पी. सिंह भदौरिया, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के द्वारा महिला सशक्तिकरण महिलाओं के उत्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और महिलाओं के कानूनी अधिकार जैसे भरण, पोषण, माता-पिता की पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार समान काम का समान वेतन पाने का अधिकार स्वतंत्रता पूर्वक जीने का अधिकार आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर भवती पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोण्डागांव महिला व जिला अधिकारी हेमलाल राणा नरेन्द्र सोनी, बाल संरक्षण अधिकारी सुरेन्द्र भट्ट, पैरालीगल वालिंटियर्स हसीना बेगम, सुश्री जरीना बानो, सुनील कुमार मरकाम मौजूद थे।