कोण्डागांव

बच्चों से विधायक चंदन ने वीडियो कॉल कर दी बधाई
10-Mar-2022 10:22 PM
बच्चों से विधायक चंदन ने वीडियो कॉल कर दी बधाई

कोण्डागांव, 10 मार्च। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने अबूझमाड़ मलखंब अकादमी के बच्चों से वीडियो कॉल कर बातचीत कर बधाई दी और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

ज्ञात हो कि विधायक चंदन कश्यप का अबूझमाड़ मल्लखंभ की स्थापना में विशेष स्थान रहा है।  पिछले वर्ष विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन जनवरी 2021 में अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी नारायणपुर में हुआ। खिलाडिय़ों की ऊर्जा और उत्साह से भरपूर प्रदर्शन को खूब सराहा, साथ ही खिलाडिय़ों के डाइट और ट्रेनिंग सेंटर का मार्ग प्रशस्त करने की घोषणा की। कल मुख्यमंत्री ने अबूझमाड़ मलखंब अकादमी के लिए 2 करोड़ 80 लाख को बजट पास किया, जिसमें खिलाडिय़ों के हॉस्टल निर्माण व ट्रेनिंग उपकरणों सामग्रियों का इंतजाम किया जाएगा और खिलाडिय़ों की हर संभव सहायता करने का प्रयास किया गया।

खिलाडिय़ों से ऑनलाइन बातचीत में अबूझमाड़ के मलखंब खिलाडिय़ों व कोच मनोज प्रसाद को बधाई दी व भविष्य में हर संभव सहायता करने का वायदा किया, साथ ही बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलाने का भी वचन दिया।


अन्य पोस्ट