कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को राजधानी रायपुर में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में प्रदेश की विभिन्न सशक्त महिलाओं का राज्यपाल अनुसुईया उइके, महिला आयोग छत्तीसगढ़ की अध्य्क्ष डॉ. किरणमयी नायक ने प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया।
इस अवसर पर सामाजिक, सरोकारों के बिभिन्न क्षेत्रों बेटी बचाओ बेटी पढ़ा शैक्षिक नवाचार, पर्यावरण संरक्षण नारी उन्मुखीकरण, साहित्य कला, स्वच्छता अभियान, साक्षरता, संचालन आदि में अपनी प्रतिभा से समाज मे सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने बालिका व महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी मधु तिवारी ने विगत 17 वर्षों से शैक्षिक सहशैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में अपने व्यक्तिव व कृतित्व से अपनी शसक्त उपस्थित दर्ज करते हुए कोण्डागांव का नाम देश प्रदेश स्तर पर दर्ज कराया है।