कोण्डागांव

मिडिल प्रधानाध्यापकों का 4 दिनी प्रशिक्षण
कोण्डागांव, 8 मार्च। बीआरसी भवन में 4 से 7 मार्च तक मिडिल प्रधानाध्यापकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, डीएमसी महेंद्र नाथ पांडे, एपीसी रूप सिंह सलाम, बीआरसी रामलाल नेताम, पूर्व बीआर सी अवधेश पांडे, अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक नीलकंठ शार्दुल, नोहर सिंह ध्रुव, मास्टर ट्रेनर सूरज मातलाम, मधु तिवारी, पवन साहू, सूरज नेताम, अनिल कोर्राम और समस्त प्रशिक्षणार्थी प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में हुआ।
ब्लॉक के माध्यमिक शालाओं के 159 प्रधान अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त किया। जल्द ही प्राथमिक शालाओं के प्रधानाध्यापकों का भी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।
नोहर सिंह ध्रुव प्रधानाध्यापक द्वारा बेहतरीन योग कला का प्रदर्शन कर प्रधानाध्यापकों और अतिथियों का मन मोह लिया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरो द्वारा विद्यालय नेतृत्व की क्षमता, लक्ष्य निर्धारण, विद्यालय प्रमुख की भूमिका, शाला त्यागी, विद्यालय के सर्वांगीण विकास, सरकारी मद की जानकारी, शाला प्रबंधन में सामुदायिक सहभागिता का योगदान, समुदाय से कैसे काम ले, जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण व समावेशी शिक्षा पर बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर डीएमसी महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि एसएमसी हमारे विद्यालय का एक हिस्सा है और नवीन शिक्षा प्रणाली में बहुत ही महत्वपूर्ण है। जब तक हम एसएमसी के सदस्य और पालकों को स्कूल से नहीं जोड़ेंगे, तब तक हमारी योजनाएं पूर्ण नहीं होगी। अत: हम सबको विद्यालय विकास में ऐसे लोगों को साथ लेकर चलना होगा।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए एपीसी रूप सिंह सलाम ने कहा कि आप लोग जो प्रशिक्षण लिए हैं। उसे अपने शाला और संकुल में जाकर अपने समिति के पास प्रस्ताव रख कर और अपने बच्चों की नियमित उपस्थिति गुणवत्ता बढ़ाई। ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाएं को भी शिक्षा के क्षेत्र में जोडऩे में महती भूमिका निभाए।
इस अवसर पर अधिकारी अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक नीलकंठ शार्दुल, पूर्व बीआरसी अवधेश पांडे, कोर्राम मैडम ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के अंत में नोहर सिंह ध्रुव प्रधानाध्यापक को बेहतरीन योग कला प्रदर्शन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी और मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।