कोण्डागांव

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति की बैठक
07-Mar-2022 10:02 PM
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागाव, 7 मार्च।
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला कार्य समिति की बैठक में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य लता उसेंडी प्रदेश कोषाध्यक्ष सचिन मेघानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री विकास अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र सुराना नगर पालिका अध्यक्ष हेम कुंवर पटेल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक संतोष नाग, अतिथियों में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए। प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। हम सभी उस दल के कार्यकर्ता है।

जहां एक कार्यकर्ता भी पार्टी व सत्ता को सर्वोच्च पद पर आसीन हो सकता है। ये खूबसूरती किसी दल में है तो वह सिर्फ भाजपा पार्टी है आज प्रदेश का हर तबका सरकार की गलत नीति फैसले से परेशान है। 3 साल में इस सरकार ने कुछ काम किया है। तो सिर्फ और सिर्फ कर्ज लेने का काम किया है वहीं केंद्र की मोदी सरकार से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का निर्माण भूपेश बघेल की सरकार नहीं करवा पा रही है। जिसे लेकर हितग्राहियों में भी नाराजगी है। प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की गलत नीतियों से आम जनता परेशान जैसे कि पट्टा मुफ्त में दिया जाएगा। लोगों को गुमराह किया गया बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को 2500 रुपए दिया जाएगा कहकर गुमराह किया गया।वृद्धा पेंशन गरीबों को 1500 रुपए दिया जाएगा कहकर गुमराह किया गया। ऐसे दमनकारी सरकार को भुगतना करना पड़ेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने हर मंडल में जो भी समस्या आती है।

वैसे लोगों को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा छोटे- छोटे कार्यक्रम और आंदोलन करें ताकि आने वाले समय में जिला स्तरीय पर बड़ा आंदोलन किया जा सके। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक संतोष नाग ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में प्रधानमंत्री आवास राज्य सरकार के द्वारा दोगला नीति से लोग हुए बेघर गरीब परिवार अपना मकान तोडफ़ोड़ प्रधानमंत्री आवास का किस्त नहीं दिए जाने से आम जनता हुए परेशान कार्यालय का चक्कर काट रहे है।

राज्य सरकार अगर प्रधानमंत्री आवास की किस्त आवास की स्वीकृति नहीं दी तो जिले के हितग्राहियों के द्वारा जिले स्तर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसका संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस कार्यक्रम को सहसंयोजक धनसु दास सहसंयोजक राजेश कुमार पोयम जी के द्वारा संचालन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यालय प्रभारी अमित कुमार, भारी संख्या झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट