कोण्डागांव

डेढ़ लाख में नाबालिगका सौदा, कई हिस्सों में बंटा पैसा, तीन महिला व दो पुरुष सलाखों में
07-Mar-2022 4:44 PM
डेढ़ लाख में नाबालिगका सौदा, कई हिस्सों में बंटा पैसा, तीन महिला व दो पुरुष सलाखों में

काम दिलाने के बहाने गांव की ही महिला ने दो लकडिय़ों को धमतरी में बेचा, फिर हरियाणा में शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 मार्च।
चलित थाना लगाकर गांव-गांव ग्रामीणों के साथ बैठक कर साइबर क्राइम, ठगी जैसे कई अपराधियों को लेकर जागरूकता जाने ग्रामीणों को जानकारी दिया जा रहा है, साथ ही अनजान लोगों के झांसे में न आने की सलाह दी जा रही हैं, लेकिन कई बार अपने ही लोग अपनों को धोखा दे जाते हंै। इसी तरह की एक घटना सामने आई है बाँसकोट चौकी में, जहां गांव की ही एक महिला ने रोजगार दिलाने के बहाने दो लड़कियों को धमतरी ले गई। दो दिन बाद बहला-फुसला कर रायपुर में दलाल महिला के पास बेच दी व उस दलाल महिला ने दोनों लड़कियों को शादी का झांसा देकर हरियाणा बेच दी।

केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि बाँसकोट चौकी में 13 फरवरी 2022 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जून 2021 में 14 साल की नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। पांच जून 2021 को नाबालिग लडक़ी ने फोन करके बताया कि राइस मिल में उसकी सहेली के साथ काम करने गई हैं । कुछ दिन लगातार बेटी के साथ फ़ोन के माध्यम से बात जरूर हुई लेकिन अचानक फोन में संपर्क होना बंद हो गया। आठ माह बाद भी किसी प्रकार का संपर्क नहीं हुआ तो परिवार वाले उसे ढूंढने निकल गए। जब परिवार वाले धमतरी पहुंचे तो उन्हें राइस मिल में उनकी बेटी नहीं मिली पूछताछ करने पर बताया कि जिस महिला ने उन दो लड़कियों को लेकर आई थी, वहीं महिला ने जून माह में उन्हें वापस ले गई थी।

गांव की ही महिला निकली मुख्य आरोपी, काम के बहाने रायपुर में बेचा
जब परिवार वालों ने उसकी बेटी और एक अन्य लडक़ी को ले जाने वाले महिला के बारे में पता लगाया तो पता चला कि बाँसकोट चौकी क्षेत्र के ग्राम राहटीपारा निवासी रुखमणी ( 29 वर्ष) ने गांव से ही दोनों लड़कियों को काम दिलाने के बहाने धमतरी ले कर आई थी, और 2 दिन बाद ही रायपुर ले गई थी। जब किसी तरह से रुखमणी मरकाम का पता लगाया तो पता चला कि उसके साथ एक और महिला सुनीता वर्मा निवासी धमतरी के साथ मिल कर उन्होंने रायपुर की दलाल महिला नीलम सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी डूमरतालाब रायपुर के पास ले जा कर बेच दिया था। रायपुर की दलाल महिला ने नाबालिग लडक़ी के बदले रुखमणी को 10 हजार व सुनीता वर्मा को 30 हजार रुपए दिया था, ततपश्चात इन्होंने दोनों लड़कियों को वहीं छोडक़र अपने घर वापस आ गए थे।

लड़कियों को बेचने का मामला यहीं नहीं रुका शादी का बहाना बनाकर हरियाणा में बेच दी
चौकी प्रभारी विवेक सेंगर ने बताया कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार एएसपी व एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि रुखमणी और सुनीता वर्मा ने उस नाबालिग लडक़ी को रायपुर की दलाल महिला नीलम के पास 40 हजार रुपए में बेच चुके थे। वहीं जब दलाल नीलम से पूछताछ  किया गया तो पता चला कि उसने नाबालिग बच्ची को हरियाणा निवासी युवक प्रदीप यादव को 80 हजार रुपए में बेचा है। फिर पुलिस ने तत्काल प्रदीप यादव की तलाश में हरियाणा पहुंच गया आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में बताया कि नाबालिग लडक़ी को एक लाख पचार हजार रुपए में कृष्णकुमार सेन निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा को बेच दिया गया था। जिसके बाद तत्काल पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को बरामद कर बाँसकोट चौकी लाया, वहीं दूसरी वाली लडक़ी के बारे में पता लगाया तो लडक़ी अपनी मर्जी से शादी करना बताई और वह अब उस परिवार के साथ खुश होना बताई।

इधर पुलिस ने उक्त प्रकरण में नाबालिग की खरीदी-बिक्री के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर 3 महिला व 2 पुरुष समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
 


अन्य पोस्ट