कोण्डागांव

कोण्डागांव, 7 मार्च। कटागांव में धूमधाम से गौठान मेला मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर, विशेष अतिथि रमिला मरकाम, जिपं सदस्य, कार्यक्रम की अध्यक्षता लखमु राम सरपंच काटागांव और गायता पुजारी पटेल ग्रामीणों द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर पुष्पमाला धूप दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मेला में महिला समूहों ने स्टॉल लगाया गया था।
गजेंद्र राठौर ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में व छत्तीसगढ़ की चौतरफा विकास पर प्रकाश डाला और बताया कि मोहन मरकाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा अपने विधानसभा में विकास की गंगा बहाते हुए हर गांव में पानी टैंकर से लेकर एंबुलेंस व्यवस्था सडक़ पुल पुलिया हर ग्राम को जोडऩे के लिए सडक़े बनवाई, तेंदूपत्ता की राशि को नगद भुगतान करवाया।
गोठान मेला में खेल का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा रस्सा खींच, कुर्सी दौड़, मटका फोड़ जैसे कई मनोरम खेल खेले गए। जिसमें महिलाओं में काफी उत्साह से खेल में भाग लिया।
मेला में पशु चिकित्सा अधिकारी एस आर मरकाम वरिष्ठ पदाधिकारी बीएस नेताम कृषि विस्तार अधिकारी आलोक यादव, सचिव सुकालू राम मरकाम, मोतीराम रामेश्वर महावीर, लच्छना मरकाम, मिना सुरोजिया, मुन्नी पटेल, दुलारी जैन, आदि सैकड़ों ग्रामीण और बिहान समूहो के महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसकी सूचना असंगठित कामगार कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी ईशान ठाकुर ने दी।