कोण्डागांव
अवैध रेत परिवहन, गाडिय़ां जब्त
06-Mar-2022 8:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 6 मार्च। जिले के नदी, नालों से अवैध रूप से रेत परिवहन करती गाडिय़ों को पुलिस ने जब्त कर खनिज विभाग कोण्डागांव के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में रेत परिवहन करते वाहनों के जांच के दौरान 4 मार्च को एक महिन्द्रा ट्रैक्टर एचपी सोलड़ बांसकोट नदी से अवैध रेत भरकर ओडिशा राज्य की ओर ले जाते पकड़ा गया।
6 मार्च को मारंगपुरी नदी से ट्रैक स्टार ट्रैक्टर क्र. सीजी 27 एल 4150 मय ट्राली व ट्रैक्टर मय ट्राली इस तरह बांसकोट पुलिस चौकी द्वारा 2 दिन में कुल 3 ट्रेक्टर, अवैध रेत से भरी हुई को मय ट्राली के जप्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु खनिज विभाग कोण्डागांव के सुपुर्द किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे