कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 मार्च। बीआरसी रामलाल नेताम, बीआरपी हृदय राम मंडावी के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनरों और प्रशिक्षणार्थी प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में सरस्वती माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अपित कर क्षमता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एपीसी रूप सिंह सलाम, बीईओ शंकर लाल मंडावी, बी आर सी रामलाल नेताम ने प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह चार दिवसीय प्रशिक्षण अन्य प्रशिक्षण से हटकर है। सभी प्रधानाध्यापक मन लगाकर करें। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अपने अधीनस्थ शिक्षकों और शाला प्रबंधन समिति को प्रशिक्षण देना है।
प्रथम दिवस प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर सूरज मातलाम द्वारा पंजीयन, विद्यालय नेतृत्व की अवधारणा और दस्तावेज विकास विकास के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर पवन साहू द्वारा लक्ष्य निर्धारण में विद्यालय प्रमुख भूमिका विषय पर विस्तृत जानकारी दिया गया। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर मानकू नेताम द्वारा शिक्षक विकास में विद्यालय प्रमुख की भूमिका, मास्टर ट्रेनर बलवंती मिंज द्वारा शाला त्यागी व ठहराव मास्टर ट्रेनर मधु तिवारी द्वारा विद्यार्थियों के अधिगम विकास में विद्यालय प्रमुख की भूमिका विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर अनिल कोर्राम द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को ग्रुप वर्क के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।