कोण्डागांव

सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, सामान बांटे
05-Mar-2022 10:17 PM
सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, सामान बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 मार्च। 188वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कंपनी मुनगापदर में 188 बटालियन के कमांडेड सुनील कुमार के निर्देशन में व उप कमांडेंट कैलाश चंद के नेतृत्व में डॉ. एन श्याम चिकित्सा अधिकारी, निरीक्षक सुरेश जेवरिया व कंपनी अन्य अधिकारी व जवानों के द्वारा गांव मेडपाल में सिविक एक्शन प्रोग्राम व निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने भाग लिया और ग्रामीणों को रेडियो, सोलर लाइट और मच्छरदानी आदि निशुल्क वितरण किया गया है।

शिविर में डॉ. एन श्याम चिकित्सा अधिकारी द्वारा 224 रोगियों की स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई व ग्रामवासियों को मौसमी बीमारी में बदलाव के कारण होने वाली बीमारियों और उससे बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा कार्यक्रम स्थल में शारीरिक प्रशिक्षण खेल कूद, मनोरंजन का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मेडपाल पंचायत के सरपंच फालतू बघेल, उपसरपंच साइबो राम, शासकीय विद्यालय मेडपाल के प्रधानाध्यापक सोमनाथ दीवान व सहायक अध्यापक विजय दीवान, मिलन बघेल, सुकुल नेताम, सुखदेव यादव, आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उप कमांडेंट कैलाश चंद ने ग्रामीणों को सहयोगात्मक और जनकल्याणकारी कार्यों से सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच अच्छे संबंध बनाने के बारे में बताया। इस अवसर पर लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर सीआरपीएफ के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।


अन्य पोस्ट