कोण्डागांव

कोण्डागांव, 4 मार्च। स्कूल बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं और पालकों के द्वारा जारी धरना प्रदर्शन के चौथे दिन डीईओ ने धरना प्रदर्शन स्थल विश्रामपुरी आकर पुराने हिंदी माध्यम के विद्यालय को संचालित करने के लिए प्राचार्य को लिखित आश्वासन दिया। उसके बाद छात्रा-छात्राओं और पालकों के द्वारा धरना प्रदर्शन को स्थगित किया।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल विश्रामपुरी के छात्रा-छात्राओं और पालकों के द्वारा सन् 1971 में स्थापित व संचालित हिन्दी माध्यम स्कूल को वर्तमान कांग्रेस की भूपेश सरकार ने इंग्लिश मिडियम स्वामी आत्मानंद के नाम से संचालित किया जा रहा है। जिसका विरोध करते हुए छात्रों और पालकों द्वारा लगातार चौथे दिन धरना प्रदर्शन कर किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने धरना प्रदर्शन स्थल विश्रामपुरी आकर पुराने हिंदी माध्यम के विद्यालय को संचालित करने के लिए प्राचार्य को लिखित आश्वासन दिया। उसके बाद छात्रा-छात्राओं और पालकों के द्वारा धरना प्रदर्शन को स्थगित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद भी पुराना विद्यालय संचालित नहीं होता है तो जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रों और पालकों ने बताया कि आंदोलन स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं।