कोण्डागांव

वन अधिकार समिति द्वारा 915 आवेदनों को दी गई स्वीकृति
04-Mar-2022 3:14 PM
वन अधिकार समिति द्वारा 915 आवेदनों को दी गई स्वीकृति

कोण्डागांव, 4 मार्च। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित जिला वनाधिकार समिति की बैठक में वनाधिकार पट्टे हेतु आए आवेदनों पर चर्चा की गई। जिसमें समिति के समक्ष प्रस्तुत 927 आवेदनों में से 915 आवेदनों को पात्र पाते हुए समिति द्वारा हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे प्रदान करने हेतु अनुशंसा की गई।

इन आवेदनों में विकासखण्ड से 130, माकड़ी से 25, केशकाल के 86, एवं बड़ेराजपुर के 686 आवेदनों को प्रस्तुत किया गया था। जिसमें अनुसूचित जनजाति के 548, व अन्य वर्गों के 367 हितग्राहियों हेतु वनाधिकार पट्टे की अनुशंसा की गई। इसके अतिरिक्त 12 लोगों को वनाधिकार पट्टे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अनुसार अपात्र पाते हुए कब्जा न होने पर अन्य आवश्यक शर्तों के पूर्ण न होने के चलते निरस्त कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि वनाधिकार समिति की इस बैठक में सभी अपात्र पाये गये आवेदकों के आवेदनों की जांच गूगल मैप की फोटोज दिए गए दस्तावेजों के आधार पर की गई। इस बैठक में डीएफओ उत्तम गुप्ता, एसडीएम डीडी मण्डावी, गौतमचंद पाटिल, जनपद सीईओ भूपेन्द्र जोशी, सहायक आयुक्त संकल्प साहू, तहसीलदार विजय मिश्रा, सुशील कुमार भोई, हार्दिक श्रीवास्तव सहित राजस्व, जनपद पंचायत व आदिवासी विकास शाखा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।
 


अन्य पोस्ट