कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 मार्च। उडऩदस्ता ने व्याख्यता को 12वीं की परीक्षा में नकल कराते पकड़ा। ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षाओं को सफलता पूर्वक निर्विघ्न और पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए चार जिला स्तरीय दल में 12 विकासखण्ड स्तरीय दलों का गठन किया गया है। इन दलों द्वारा लगातार स्कूलों में जा कर निरीक्षण किया जा रहा है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने बताया कि उडऩदस्ते के माध्यम से नकल कराने का प्रकरण प्राप्त हुआ है। जिसे गंभीरता से लेते हुए उक्त व्याख्याता के विरूद्ध विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब संतुष्टिप्रद न होने पर शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
2 फरवरी को निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर व बोर्ड परीक्षाओं के नोडल शंकर लाल सिन्हा द्वारा जिला स्तरीय दल निरीक्षण हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकड़ी स्थित परीक्षा केंद्र में पहुंचे। इस दल द्वारा परीक्षा कक्ष से संदिग्ध सामाग्री कमरे के बाहर ले जाते हुए देखने पर शिक्षक से पूछताछ की गयी। जिस पर जांच करने पर व्याख्याता पूनम चंद वर्मा द्वारा परीक्षा से संबंधित सामाग्री को कमरे के बाहर छुपाए जाने की बात सामने आयी। जिस पर उडऩदस्ते द्वारा मौके पर सभी सामाग्रियों को छुपायी गई जगह से बरामद कर शिक्षक के विरूद्ध नकल कराने हेतु प्रकरण तैयार किया गया। इसके साथ ही इसकी जानकारी माकड़ी थाने में देते हुए प्राप्त सामाग्री को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी सहित प्रकरण को आगामी कार्रवाई हेतु प्रस्तुत कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि हाई स्कूल स्तर की परीक्षाएं 3 से 23 मार्च तक, हायर सेकण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2 से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए प्रशासन द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्थाएं की गई है।