कोण्डागांव

कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 मार्च। डिजिटल सदस्यता अभियान व जोन स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह के तहत जोन क्र 1 में बैठक पीसीसी अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम की उपस्थिति में संपन्न हुई।
कार्यकर्ताओं को डिजिटल सदस्यता के माध्यम से सदस्य जोडऩे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को जोडऩे के लिए प्रेरित किया गया। डिजिटल मध्यम से प्रदेश में कांग्रेस सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकती है। विधायक मोहन मरकाम ने कांग्रेस की रीति नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि क्षेत्र के विकास में कांग्रेस अग्रणी रहा है।
कार्यक्रम में जोन क्रमांक एक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हारपारा, जोंधरापादर, भीरागांव, केवटी, दढिय़ा, उमरगांव, मालाकोट, बुनागांव, गुलाब, चिचड़ोंगरी, बासगांव, मथनीबेड़ा, कोदागांव, चौड़ांग, चिमड़ी, पाला, चलका के प्रत्येक पोलिंग बूथ से कार्यकर्तागण मौजूद हुए।