कोण्डागांव

सीआरपीएफ 188वीं बटालियन द्वारा महाशिवरात्रि पर भंडारा
02-Mar-2022 9:41 PM
सीआरपीएफ 188वीं बटालियन द्वारा महाशिवरात्रि पर भंडारा

कोण्डागांव, 2 मार्च। सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के केन्द्रीय पुलिस बल जोबा कैम्प के द्वारा 1 मार्च को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। यहां भंडारे में सुनील कुमार कमांडेट 188वीं वाहनी के केन्द्रीय पुलिस बल के निर्देशन में गुफरान अहमद सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में अधीनस्थ अधिकारियों व कंपनी के अन्य जवानों की मौजूदगी में विशाल भंडारे का आयोजन प्रथम बार किया गया।

इस अवसर पर आसपास के गांव के बुजुर्ग, पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इस दौरान सभी ग्रामीणों द्वारा इस कार्य की सराहना की गई। इससे क्षेत्र के लोगों में सीआरपीएफ के प्रति अच्छे संबंध व विश्वास की भावना जागृत हो रही है।


अन्य पोस्ट