कोण्डागांव

नाबालिग को बहला-फुसलाकर हरियाणा में बेचा, करवाई जबरदस्ती शादी, 3 महिला गिरफ्तार
02-Mar-2022 9:33 PM
नाबालिग को बहला-फुसलाकर हरियाणा में बेचा, करवाई जबरदस्ती शादी, 3 महिला गिरफ्तार

2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 मार्च।
नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर हरियाणा लेे जाकर बेचने व जबरदस्ती शादी करवाने के आरोप में पुलिस ने 3 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस के अनुसार चौकी बांसकोट में 13 मार्च को प्रार्थी ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी (14 वर्ष की बेटी घर से बिना बताए धमतरी काम करने चली गई थी,  जो 5 जून को फोन से बताई कि वह धमतरी की राईस मिल में काम कर रही है। कुछ दिन बाद बेटी से कोई संपर्क नहीं होने पर वे आस पास तलाश किए। इस दौरान पता नहीं चलने पर व नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले जाने की संदेह पर  प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम को नाबालिगकी पता तलाश पर रवाना किया गया था। पीडि़ता को आरोपी कृष्णकुमार सेन निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा के कब्जे से बरामद किया गया।

पीडि़ता ने बताया कि रूखमणी मरकाम, सुनीता वर्मा ने उसे बहला फुसलाकर रायपुर में नीनादर कौर उर्फ नीलम के यहां लाए, वहां से हरियाणा निवासी प्रदीप उर्फ कालु यादव अपने साथ हरियाणा जे जाकर मेरी शादी जबरदस्ती कृष्ण कुमार सेन से करा दी गई।

इस प्रकरण के आरोपी प्रदीप उर्फ कालू यादप और कृष्ण कुमार सेन दोनों निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा  को पहले गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा चुका है। आरेपियों से पूछताछ पर रूखमणी मरकाम, सुनीता वर्मा, नीनदार कौर उर्फ नीलम का नाम लिया गया था।

उक्त तीनों महिलाओं को 2 मार्च को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि पीडि़ता को बहला फुसलाकर उसके घर से रायपुर ले जाकर हरियाणा निवासी प्रदीप उर्फ कालू यादव के पास 80 हजार रूपए में बेचने की बात कबूल किए है। बिक्री की रकम को आपस में तीनों ने बांट लिए थे।

आरोपी निनदार कौर उर्फ नीलम (37) अटल आवास डूमरतालाब रायपुर,  सुनीता लोधी उर्फ सुनीता वर्मा(55)  धमतरी, रूखमणी मरकाम (29) कोण्डागांव के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।


अन्य पोस्ट