कोण्डागांव

मातृभाषा हमारी अंतर अनुभूति को प्रदर्शित करने वाली भाषा-फ्रांसिस
23-Feb-2022 8:18 PM
मातृभाषा हमारी अंतर अनुभूति को प्रदर्शित करने वाली भाषा-फ्रांसिस

कोण्डागांव, 23 फरवरी। जिला मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 22 फरवरी को मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य टेरेसा फ्रांसिस ने राज्य भाषा छत्तीसगढ़ी में किया गया। उन्होंने बच्चों को मातृभाषा की महत्वता बताते हुए कहा कि, मातृभाषा का ज्ञान सर्वप्रथम हमें हमारी माता से करवाया जाता है, इसलिए इसे मातृभाषा कहा जाता है। हमें हमारी मातृभाषा को कभी नहीं त्यागना चाहिए क्योंकि यह हमारी अंतर अनुभूति को प्रदर्शित करने वाली भाषा है।

तत्पश्चात बस्तर की बोली हल्बी में कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्ही बालिकाओं ने हल्बी गीत पर नृत्य प्रस्तुति किया।

साथ ही बालक-बालिकाओं और शिक्षकों ने विभिन्न मातृ भाषाओं के कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की। इनमें नृत्य, संगीत, कविताएं और कहानियां आदि शामिल हैं। कार्यक्रम का अंत बंगाली गीत एकला चलो रे पर बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति के साथ किया गया।
 


अन्य पोस्ट