कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 फरवरी। भाजपा छत्तीसगढ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कोडागांव प्रवास के दौरान विकास की बात को लेकर बाते कही और उस पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन ने कहा की पूर्व सरकार ने पिछले 15 सालों में प्रदेश के विकास को अवरुद्ध रखा था। आज कांग्रेस की सरकार जब से बनी है भूपेश बघेल के नेतृत्व में एवं पीसीसी प्रमुख सह विधायक मोहन मरकाम के अथक प्रयासों से संपूर्ण छत्तीसगढ़ के साथ जिला विकास के नए आयाम खड़े कर दिए है। इसके तहत इतना विकास को देखकर शायद भाजपा के नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।
तभी तो अनर्गल बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है। पत्रकारों पर तानाशाही करना कांग्रेस का काम कदापि नहीं है। बल्कि केंद्र की भाजपा सरकार का रवैया तानाशाह प्रतीत होता है कि विधानसभा को विकास के आयाम पर पहुंचाने हेतु लगातार प्रयास करते रहते और पंचायतों को नए नए काम के अवसर प्रदान करने व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी विधायक मोहन मरकाम का आभार माना है। धरातल स्तर पर सडक़, भवन ,पुल पुलिया नल जल से लेकर हर समाज हर वर्ग के लिए कांग्रेस सरकार ने तत्परता से काम किया है।
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश महामंत्री और कोण्डागांव जिला संगठन प्रभारी यशवर्धन राव ने कहा की भाजपा के शासनकाल में हुए 36000 करोड़ के चावल घोटालों पर भी अपनी नजऱ फेर लीजिए। चिटफंड कंपनियों के मायाजाल में फसाकर भोली भाली जनता को फसाने का काम भी भाजपा के पूर्व के शासनकाल में बखूबी होता आया था। परंतु भूपेश बघेल की सरकार ने इन धोखाधड़ी के मामले को उजागर किया और जनता को न्याय दिलाया। इस मामले को लेकर भी भाजपा के नेताओं के पेट में खूब दर्द हुआ है। गरीबों का निवाला छीन कर अपनी जेब भरने का काम भाजपा का है कांग्रेस सरकार तो हमेशा से जन हितैषी ही रही है।